नमस्कार मित्रों
आज हम भारतीय रेल की सेवाओं से जुड़ी कंपनियों में निवेश करने के लिए जरूरी सूचना को उपलब्ध कराने जा रहे हैं। जैसा कि आप जानते ही हैं भारतीय रेलवे से संबंधित कंपनियों ने पिछले कुछ दिनों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। लेकिन पिछले कुछ समय में उन रेलवे कंपनियों मे उनके 52 वीक हाई से अच्छा खासा करेक्शन देखने को मिला है। रिसर्च एनालिस्टो के अनुसार यह रेल कंपनियों मे निवेश करने का सुनहरा मौका है।
भारतीय रेल से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण कंपनियां की जानकारी नीचे दी गई है।
Table of Contents
Titagarh Railsystems Ltd
भारतीय रेलवे से संबंधित टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड भारतीय रेल और मेट्रो के लिए कोच व अन्य जरूरी सामान बनाने का कार्य करती है । पिछले वर्षों में इस कंपनी ने बहुत ही अच्छे रिटर्न दिए हैं फिलहाल यह कंपनी अपने 52 वीक हाई 1896 से करेक्ट होकर 1,120 के आसपास ट्रेड कर रही है। रिसर्च एनालिस्टो के अनुसार इस कंपनी में निवेश करने का यह सही समय है।
टीटागढ़ रेलवे सिस्टम के पास अगले दो सालों के लिए 8000 करोड रुपए के ऑर्डर बुक है इससे आप समझ सकते हैं कि अगले आने वाले सालों में कंपनी अच्छा प्रदर्शन करेगी और इसमें किया गया निवेश बेहतर रिटर्न प्रदान करेगा।
Bharat Earth Movers Limited (BEML)
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थ मूविंग इक्विपमेंट बनाने की कंपनी है BEML का एक शेयर इस समय 3664 ₹ पर ट्रेड कर रहा है इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में 285% का रिटर्न दिया है |
BEML का 52 वीक हाई 5488 ₹ का रहा है और 52 वीक लो 1905 ₹ रहा है | FY24 में BEML का रेवन्यू 4,097 करोड़ और प्रॉफिट 282 करोड़ था
Indian Railway Finance Corporation (IRFC)
IRFC भारतीय रेलवे से जुड़ी कंपनियों को financials सपोर्ट प्रदान करती है इस कंपनी का 1 शेयर इस समय 152.07 ₹ पर ट्रेड कर रहा है पिछले 5 सालो में इस कंपनी ने 510% का रिटर्न दिया है
IRFC का 52 वीक हाई 229 ₹ और 52 वीक लो 65.75 था | FY24 में इसका रेवन्यू 26,656 करोड़ और प्रॉफिट 6,412 करोड़ था |
IRFC share price target 2024 to 2030 | Stockmoodys |
Rail Vikas Nigam Limited(RVNL)
RVNL भारतीय रेलवे से जुड़ी एक महत्वपूर्ण कंपनी है जो रेलवे से जुड़े हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को पूरा करने में सक्षम है | इस कंपनी का शेयर 493.40 ₹ पर ट्रेड कर रहा है | RVNL ने पिछले 5 सालों में 2,017% का रिटर्न दिया है |
RVNL का 52 वीक हाई 647 रुपये और 52 वीक लो 142.15 रुपये था | FY24 में RVNL का रेवन्यू 23,075 करोड़ और प्रॉफिट 1,574 करोड़ रुपये था |
Jupitor Wagons Limited (JWL)
JWL भारतीय रेलवे और मेट्रो रेलों के लिए डिब्बों का निर्माण का कार्य करती है इस कंपनी का एक शेयर इस समय 491.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है | JWL ने पिछले 5 सालों में 3512% का रिटर्न दिया है |
JWL का 52 वीक हाई 748 रुपये और 52 वीक लो 266.80 रुपये था | FY24 में इसका रेवन्यू 3,668 करोड़ और प्रॉफिट 331 करोड़ रुपये था |
IRCON
IRCON एक अलग अलग क्षेत्रों मे कार्य करने वाली कंपनी है जैसे कि रेलवे, एयरपोर्ट, सड़क निर्माण और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं से जुड़े कार्य को संपन्न करती है | IRCON के एक शेयर की कीमत 217.36 रुपये है | पिछले 5 सालो में इस कंपनी ने 499% का रिटर्न दिया है |
IRCON का 52 वीक हाई 351 रुपये और 52 वीक लो 127.25 रुपये था | FY24 में इसका रेवन्यू 12,871 करोड़ और प्रॉफिट 930 करोड़ रूपए था |
ORIRAIL
ORIRAIL भारतीय रेल में सीट को बनाने में प्रयोग होने वाले लकड़ी और फाइबर से संबंधित काम को पूरा करने में सक्षम है | इस कंपनी का एक शेयर 272.60 रुपये का है पिछले 5 साल में इसने 404% का रिटर्न दिया है |
ORIRAIL का 52 वीक हाई 445 रुपये और 52 वीक लो 96 रुपये था | FY24 में इसका रेवेन्यू 526 करोड़ और प्रॉफिट 30 करोड़ था |
TEXRAIL
TEXRAIL भारतीय रेलवे से संबंधित इंजीनियरिंग कार्य को पूरा करती हैं यह हाइड्रो-मैकेनिकल उपकरण बनाने के काम को करती है | इसके एक शेयर की कीमत 205 रुपये है | इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में 410% का रिटर्न दिया है |
Texrail का 52 वीक हाई 296 रुपये और 52 वीक लो 110 रुपये था | FY24 में इस कंपनी का रेवन्यू 3572 करोड़ और प्रॉफिट 96 करोड़ था |
Best Railway Stocks In India | Read More |
RAILTEL
RAILTEL भारतीय रेल को टेलीकॉम और इंटेरनेट से जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है | इस कंपनी का एक शेयर 431 ₹ पर ट्रेड कर रहा है | पिछले 5 सालों में इसने 296% का रिटर्न दिया है |
Railtel का 52 वीक हाई 617 रुपये और 52 वीक लो 202.50 रुपये था | FY24 में इस कंपनी का रेवन्यू 2,622 करोड़ और प्रॉफिट 246 करोड़ रुपये था |
CONCOR
Concor भारतीय रेल के द्वारा माल इधर से उधर ले जाने के लिए प्रयोग होने वाले कंटेनरों का निर्माण करती है | इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 881 रुपये है | पिछले 5 सालों में इसने 46% का रिटर्न दिया है |
Concor का 52 वीक हाई 1180 रुपये और 52 वीक लो 672 रुपये था | FY24 में इस कंपनी ने 9,024 करोड़ का रेवेन्यू और 1,262 करोड़ रुपये का प्रॉफिट किया है |
Join our WhatsApp Channel for latest updates | Stockmoodys |
Join our Telegram Channel for latest updates | Telegram |
Disclaimer: I am not a SEBI-registered investment adviser or research analyst. The information shared is only for educational purposes. This is not investment advice.