Platinum Industries Limited का IPO आ गया है।अब बनेगा पैसा ही पैसा

नमस्कार मित्रों,

जैसा कि आप लोगों को पता है इन दिनों शेयर मार्केट में नए-नए IPO आ रहे हैं। इसी क्रम में Platinum Industries Limited का IPO आज 27 feb को apply करने के लिए खुल गया है और 29 feb इसमें apply करने की लास्ट डेट है Platinum Industries Limited का IPO इन्वेस्टर्स को अच्छा प्रॉफिट बना कर दे सकता है।

Introduction

Platinum Industries Limited की स्थापना सन 2016 में हुई थी। ये कंपनी Stabilizer बनाने का काम करती है। Electric उपयोग में आने वाले Stabilizer नहीं ब्लकि Stabilizer जो प्लास्टिक पाइप बनाने में उपयोग होते हैं। platinum Industries एक small micro cap कम्पनी है जो speciality Chemist के सेक्टर में कार्य करती है।

मात्र 8 सालों में इस कंपनी ने मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है। कंपनी का revenue और profit साल दर साल बढ़ता जा रहा है। कंपनी ने FY 2023 में 231.48 करोड revenue और 37.58 करोड़ profit रिपोर्ट किया है।

IPO details of Platinum Industries Ltd

Bidding Dates27 feb – 29 feb
Price Range162-171 ₹
Issue Size235.32 Cr
Lot Size87
Min. Investment 14094

ग्रे मार्केट में Platinum Industries Limited का प्रीमियम 50% ज्यादा पर चल रहा है लेकिन इस कंपनी के Listing price का अनुमान लगाना थोड़ा सा मुस्किल है क्युकि कंपनी के financials और previous records तो शानदार है लेकिन IPO में कितने लोग apply करेगें इस बात पर निर्भर करेगा।

हमारे हिसाब से कंपनी का IPO बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद ज्यादा है। क्युकी इस तरह की कम ही कंपनी आजकल लिस्ट हो रहीं हैं जो पूरा issue size ही fresh issue लेके आती है।

Defense stock gave 1190% return in last 5 yearsStockmoodys

Company Overview

Platinum Industries Limited कंपनी का पालघर, महाराष्ट्र में in-house रिसर्च और डेवलपमेंट है जो कि 3351.82 sq.ft में फैला हुआ है। जिसमें की नए नए कंपाउंड पर शोध चलता रहता है।

कंपनी ने सबसे पहले PVC Stabilizer से शुरुआत की और उसे pvc पाइप बनाने वाली कंपनियो को supply करना शुरू किया जो कि irrigation और water transport के लिए प्रोडक्ट बनाने का काम करती है।

Financials

Market Cap
P/E Ratio18.52
Industry P/E50.72
Debt to Equity0.28%
Return on Equity90.02%

Net-Profit Margin

Paramount Industries Limited कंपनी ने 2023 में 37.58 करोड़ का प्रॉफिट किया और 2022 में 17.75 करोड़ का प्रॉफिट किया था तथा 2021 में 4 करोड़ 82 लाख रुपए का प्रॉफिट किया था।

YearRevenue Profit
2023231.4837.58
2022188.1617.75
202189.274.82

Competitor

CompanyMarket CapP/ E Ratio
Supreme Industries51,51547.95

Strength

यदि इस कंपनी के पिछले फाइनेंशियल को देखा जाए तो इसने बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया है और भविष्य में भी आगे बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है क्योंकि इस कंपनी के पास में प्रोडक्ट का अच्छा तालमेल है जिसकी की मार्केट में काफी डिमांड है

Risk

प्लैटिनम इंडस्ट्रीज की टोटल सेल में इसके 10 महत्वपूर्ण कस्टमर का योग 85% से अधिक योगदान योगदान है जो कि इस कंपनी के लिए एक रिस्क का काम है भविष्य में यदि क्वालिटी या किसी अन्य कारण से यह कस्टमर इन से यह उत्पाद लेना बंद कर देते हैं तो कंपनी की सेल बुरी तरह प्रभावित होगी।

कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग पालघर महाराष्ट्र में होती है यदि वहां पर कुछ राजनीतिक या भौगोलिक कठिनाई आती है तो कंपनी की सेल्स और फाइनेंशियल पर बुरा असर पड़ सकता है

कंपनी के पास में फी 2022 में-15 करोड़ का net cash flow था जो की इसे भविष्य में प्रभावित कर सकता है।

कंपनी को मार्केट मे चैलेंज का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस सेक्टर में बड़े-बड़े प्लेयर पहले से ही मौजूद है।

कंपनी का रॉ मैटेरियल सप्लायर के साथ में रॉ मैटेरियल सप्लाई करने को लेकर कोई अनुबंध पत्र साइन नहीं किया गया है जिससे कि भविष्य में डिमांड बढ़ने पर वह कंपनियां रॉ मटेरियल का दाम बढ़ा सकते हैं जिससे कि उनके प्रोडक्ट के दामों पर असर पड़ेगा।

Join our WhatsApp Channel for latest updatesStockmoodys
Join our WhatsApp Group for latest updatesStockmoodys

Conclusion

प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का ग्रे मार्केट में प्रीमियम 50% से अधिक पर चल रहा है इसको देखते हुए इसके शेयर स्टॉक मार्केट पर मजबूती के साथ लिस्ट होने के आसार हैं लेकिन यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करेगा की कितने लोग इसके आईपीओ के लिए आवेदन करते हैं।

यदि कोई मुझसे सुझाव लेता है तो मैं उसको आईपीओ के लिए आवेदन करने के लिए सलाह दूंगा क्योंकि भविष्य लॉन्ग टर्म के लिए इस कंपनी के द्वारा अच्छे रिटर्न देने के असर है।

Leave a Comment

OLA Electric BOSS Sale हुई लाईव