आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की कंपनी हेरीटेज फूड्स लिमिटेड में 23 अक्टूबर 2024 को क्वार्टर 2 रिजल्ट को अनाउंस किया गया| रिजल्ट के अनाउंस होने के बाद हेरीटेज फूड्स लिमिटेड ने आज 23 अक्टूबर को लोअर सर्किट लगाया |
चंद्रबाबू नायडू कि कंपनी डेयरी प्रोडक्ट्स और पावर उत्पादन के काम को करती है | हेरीटेज फूड्स लिमिटेड 2002 में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी | पिछले 1 साल में इस कंपनी ने 150% से अधिक का रिटर्न दिया है | चंद्रबाबू नायडू के मुख्यमंत्री बनने के पहले इस कंपनी के शेयर प्राइस में जोरदार उछाल देखा गया|
हेरीटेज फूड्स लिमिटेड का 95% रिवेन्यू तीन प्रतिशत, एनिमल फीड से और बाकी रेनवाल एनर्जी सोर्स से आता है| इस कंपनी का कुल रिवेन्यू में से 99.98% बिजनेस भारत से आता है|
पिछले कुछ समय से कंपनी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी प्रत्येक क्वार्टर में कंपनी का बिजनेस क्वार्टर दर क्वार्टर बढ़ता बाजार आ रहा था पर इस क्वार्टर में कंपनी निवेशकों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी जिस कारण इसके प्रॉफिट मार्जिन में गिरावट देखने को मिली और निवेशकों के द्वारा निराश होने पर इसमें लोअर सर्किट लग गया|
निवेशकों की हिस्सेदारी
इस कंपनी में प्रमोटर की 41.30% की हिस्सेदारी है फौरन इन्वेस्टर ने इसमें अच्छी मात्रा में अपना निवेश बढ़ाया है | हेरीटेज फूड्स लिमिटेड ने 13 अगस्त को ₹ 2.50 प्रति शेयर डिविडेंड अनाउंस किया था |
कंपनी ने पिछले 1 साल में 145% का रिटर्न इन्वेस्टर को दिया है पिछले 5 साल में 250 प्रतिशत से ऊपर का रिटर्न और अब तक 7,575% से ऊपर का रिटर्न निवेशकों को दिया है | हेरीटेज फूड्स इंडिया लिमिटेड एक मल्टीबैगर स्टॉक एक के रूप में निवेशकों को रिटर्न दिया है |
समय | रिटर्न |
---|---|
1 सप्ताह | -6.79% |
1 महिना | -0.64% |
3 महिना | 8.50% |
6 महिना | 84.43% |
1 साल | 150.97% |
2 साल | 88.05% |
3 साल | 17.86% |
5 साल | 86.28% |
कंपनी ने क्वार्टर 2 में 48.53 करोड़ का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है जबकि क्वार्टर वन में यही मुनाफा 58 करोड रुपए का था | शायद यही वजह है कि निवेशकों को इस कंपनी का क्वार्टर 2 का रिजल्ट कुछ खास पसंद नहीं आया कंपनी की टोटल सेल में पिछले क्वार्टर के मुकाबले में कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिला है |
हेरीटेज फूड्स का फाइनेंशियल
हेरीटेज फूड्स लिमिटेड का 52 वीक लो 209 रुपए था और 52 वीक हाई 727 रुपए था कंपनी का टोटल मार्केट कैप 5786 करोड रुपए का है इसका पी रेशों 39.04 है जबकि इसका इंडस्ट्री पी 58 के आसपास है कंपनी का डेट तो इक्विटी रेशों 0.16 है | रिटन ओं इक्विटी रेशों 13.18% है इस कंपनी का डिविडेंड यील्ड जीरो प्रतिशत है इसका मतलब यह कंपनी अपने निवेशकों को कुछ भी डिविडेंड नहीं देती है|
प्रॉफिट में गिरावट का कारण
हेरीटेज फूड्स लिमिटेड के क्वार्टर 2 के प्रॉफिट मैं गिरावट को इस तरह से भी देखा जा सकता है कि भारत में मानसून के मौसम में दूध के उत्पादन में कमी आ जाती है और इसके उपयोग में भी कमी देखने को मिलती है क्योंकि बरसात के मौसम में फसलों के उत्पादन न होने के कारण आम लोगों के द्वारा पैसे खर्च करने में गिरावट के तौर पर देखा जा सकता है | कंपनी द्वारा रिपोर्ट किए गए खराब क्वार्टर रिजल्ट को इस कारण से जोड़कर देखा जा सकता है|
Join our WhatsApp Channel for latest updates | Stockmoodys |
Disclaimer: I am not a SEBI-registered investment adviser or research analyst. The information shared is only for educational purposes. This is not investment advice.