सरकार द्वारा नान-बासमती सफेद चावल पर लगा प्रतिबंध हटा ! इस कंपनी को होगा सीधा फायदा

भारत सरकार द्वारा नॉन बासमती सफ़ेद चावल पर लोकसभा चुनाव के पहले महंगाई को नियंत्रित रखने हेतु जो प्रतिबंध लगाया गया था उसको हटा लिया गया है तथा उस पर रखे गए 10% इंपोर्ट टैक्स को हटाकर जीरो कर दिया गया है | जिससे कि चावल इंपोर्ट करने वाली कंपनियों को सीधा फायदा होगा | भारत सरकार द्वारा यह फैसला 22 अक्टूबर 2024 को लिया गया लेकिन यह फैसला 23 अक्टूबर 2024 को प्रकाश में आया|

मनीकॉन्ट्रोल के अनुसार, “भारत सरकार ने 20 जुलाई 2023 को यह प्रतिबंध लगाया था जिससे कि देश में महंगाई को नियंत्रित किया जा सके विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अपनी एक अधिसूचना जारी कर इस प्रतिबंध को पूर्ण रूप से हटा दिया” यह प्रतिबंध गैर बासमती सफेद चावल पर लगाया गया था|

यह फैसला तब आया है जब देश में गैर बासमती सफेद चावल के पर्याप्त मात्रा में भंडार है और इसके मूल्य का महंगाई पर बोर्ड नियंत्रण है

प्रतिबंध का असर

भारत में उगने वाले गैर बासमती सफेद चावल की डिमांड इंडियन कॉन्टिनेंट के आसपास के सभी देशों में प्रचुर मात्रा में रहती है | भारत में इस तरह के चावल की एक खास डिमांड होती है हालांकि प्रतिबंध के बावजूद भारत सरकार ने यूएई मालदीव्स मॉरीशस और अफ्रीकन कंट्रीज को गैर बासमती सफेद चावल की सप्लाई करने के निर्देश दिए थे| अब प्रतिबंध हटाने के बाद इसका सभी देशों में निर्यात किया जा सकता है|

सप्लाई चैन मे असंतुलन

रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध ने पूरे विश्व में सप्लाई चैन को बिगाड़ दिया है इसके बाद इजरायल और ईरान के युद्ध ने भी काफी संशय बरकरार कर रखा है जिससे कि पूरे देश में भजन की सप्लाई का संकट का अभाव है जब तक इस समस्या का निष्कर्ष नहीं निकल आता है सप्लाई चैन चिंता का एक बड़ा कारण है भारत सरकार के इस फैसले से सबसे अधिक चावल कंपनियों का उत्पादन करने वाली कंपनियों को फायदा होगा जैसे – LT Foods ( एलटी फूड्स )

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की कंपनी में लगा लोअर सर्किटRead More…

LT Foods का परिचय

LT Foods की स्थापना 1990 में हुई थी यह कंपनी बासमती तथा गैरवार बासमती चावल का उत्पादन करती है और उनका निर्यात करती है यह कंपनी चावल से संबंधित प्रोडक्ट बनाने में ग्लोबल लीडर है इसके कुल रेवेन्यू का 86.69% रेवेन्यू बासमती तथा गैर बासमती चावल के उत्पादन से आता है इस कंपनी के फाइनेंशियल बहुत ही स्ट्रांग है इस प्रतिबंध के हटने के बाद से कंपनी के रेवेन्यू में अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिलेगी|

एलटी फूड्स का एक शेर इस समय 406 रुपए पर ट्रेड कर रहा है इस कंपनी का 52 वीक को ₹150 था और 52 वीक हाई 447 था फिलहाल यह कंपनी अपने 52 वीक हाई के आसपास ही ट्रेड कर रही है|

एलटी फूड्स ने पिछले 1 साल में 156% का रिटर्न दिया है और 3 साल में 488% का रिटर्न इसके अलावा 5 साल में 1631 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है |

Join our WhatsApp Channel for latest updatesStockmoodys

Disclaimer: I am not a SEBI-registered investment adviser or research analyst. The information shared is only for educational purposes. This is not investment advice.

Leave a Comment

OLA Electric BOSS Sale हुई लाईव