Adani Defense and Aerospace ने ₹ 3000 करोड़ से कानपुर में Adani Ammunition centre का शुभारंभ किया

कानपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में स्थित कानपुर में Adani Defense and Aerospace के द्वारा बनाए जा रहे Adani Ammunition centre का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ के ऑफ आर्मी स्टाफ मनोज पांडे भी थे।

अदानी डिफेंस के सीईओ आशीष राजवंशी ने बताया की अदानी डिफेंस इस प्रोजेक्ट में 3000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट कर रही है जिससे कि 4000 लोगों को जॉब मिलेगी। और यहां के लोकल इकोसिस्टम को विकसित होने में सहायता मिलेगी अदानी एम्युनिशन सेंटर साउथ एशिया का सबसे बड़ा युद्ध उपकरण बनाने वाला परिसर है जो की बालाकोट के शहीदों की याद में बनाया गया है

इस खबर के आने के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है।

Adani Defense and Aerospace की सहायता से आयात को कम करना

अदानी डिफेंस और एयरोस्पेस के सीईओ आशीष राजवंशी ने बताया कि इसकी सहायता से भारत ने जो गोल स्थापित किया है 5 बिलियन डॉलर एक्सपोर्ट का उसको प्राप्त करने में सहायता मिलेगी और युद्ध उपकरण के आयात में कमी आएगी। भारत 2018 से 2022 के मध्य हथियारों के आयात करने में अग्रणी देश में रहा है इसकी सहायता से भारत अपने आयात को कम करने का अनुमान बना रहा है।

अदानी डिफेंस एंड एयर स्पेस भारत को डिफेंस सेक्टर में आत्म निर्भर बनाने का काम करता है। 2022 में Adani Defense and Aerospace ने Uttar Pradesh Industrial Development Authority (UPIDA) के साथ अनुबंध किया था और कानपुर को साउथ एशिया का सबसे बड़ा युद्ध उपकरण हब बनाने का निर्णय लिया था।

कानपुर में हथियार कारखाने

कानपुर में इससे पूर्व भी युद्ध उपकरण बनाने वाली कंपनियां निर्माण कार्य कर रही हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कानपुर को देश का सबसे बड़ा युद्ध उपकरण निर्माण क्षेत्र बनाने का प्रयास कर रहे हैं इसी क्रम में Adani Defense and Aerospace को 202 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गयी है कंपनी के द्वारा 4 निर्माण यूनिट खोलने का फैसला किया गया है।

कानपुर में पहले से ही गैर-उत्पादन इकाइयाँ शामिल हैं जिनमे से मुख्य रूप से: राइफल फैक्ट्री ईशापुर, स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री, कानपुर, गन एंड शैल फैक्ट्री, कोसीपुर, ऑर्डनेंस फैक्ट्री तिरुचिरापल्ली, ऑर्डनेंस फैक्ट्री, कानपुर, फील्ड गन फैक्ट्री, कानपुर, गन कैरिज फैक्ट्री, जबलपुर, और ऑर्डनेंस फैक्ट्री प्रोजेक्ट कोरवा और ऑर्डनेंस में गैर-उत्पादन इकाइयाँ फैक्ट्रीज़ इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग ईशापुर और क्षेत्रीय सुरक्षा नियंत्रणालय, कानपुर। फील्ड गन फैक्ट्री AW&EIL की फैक्ट्रियों में सबसे नई फैक्ट्री में से एक है।

Rs 10,000 turned into 2 lakh in just one year

इज़रायल की कंपनी से समझौता

Adani Defense and Aerospace ने इज़रायल की प्रतिष्ठित युद्ध उपकरण बनाने वाली कंपनी के साथ समझौता किया है जो कि Elbit System के नाम से जाना जाता है। इनकी सहायता से adani Defense 12 तरीके की बंदूक का निर्माण करने का काम करेगी जो technology में एडवांस्ड होगी।

इसके अलावा अडानी यूनिट Light Machine Gun, Assault rifles, 9 mm pistol Masada, sub-machine gun Uzi, Uzi Sniper rifles का निर्माण भी Isarael Weapon Industries (IWI) के साथ मिलकर करेगी।

भारत का युद्ध उपकरण आयात

भारत युद्ध उपकरणों के आयात का ग्लोबल स्तर पर अग्रणी देश में एक है । इस टेबल में आप देख सकते हैं कि ग्लोबल 5 आयातक देश किस देश से आयात कर रहे हैं।

Importing Country
IndiaRussia(45)France(29)US (11)
Saudi ArabiaUS (78)France (6.4)Spain (4.9)
QatarUS (42)France (29)Italy (14)
Australia US (73)Spain (19)Switzerland (3)
ChinaRussia (83)France (8.1)Ukraine (5.4)
All values are in %

जैसा कि अपने ऊपर टेबल में देखा कि भारत युद्ध उपकरण आयात करने वाले देशों में पहले स्थान पर है और यह रसिया फ्रांस यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका से आयात करता है।

भारत युद्ध उपकरण के निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना चाहता है और इसके इस लक्ष्य के प्राप्त करने के क्रम में अदानी डिफेंस और एयरोस्पेस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।

Join our WhatsApp Channel for latest updatesStockmoodys
Join our WhatsApp Group for latest updatesStockmoodys

Leave a Comment

OLA Electric BOSS Sale हुई लाईव