फ्लैट ओपनिंग के बाद हुंडई इंडिया मोटर ने की शानदार शुरुआत! क्या रहेगी आगे की रणनीति

नमस्कार मित्रों!

आज 22 अक्टूबर 2024 को हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ की लिस्टिंग हो गयी | जिसमें की कंपनी के द्वारा फ्लैट शुरुआत देखने को मिली | बहुत सारे रिसर्च एनालिस्ट ने पहले से ही इस आईपीओ की न्यूट्रल ओपनिंग की उम्मीद जताई थी | लेकिन आज 23 अक्टूबर को हुंडई मोटर इंडिया ने 4.25% की बढ़त के साथ शानदार शुरुआत की आज के दिन 1810 रुपए का को बना और 1928 का हाई बना |

हुंडई इंडिया आईपीओ की जानकारी

हालांकि हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ की शुरुआत कुछ कमजोर जरूर रही लेकिन नोमूरा जैसी रेटिंग एजेंसी इसके फ्यूचर को लेकर पॉजिटिव है | नोमूरा ने इसके लिए भाई की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 2472 रुपए रखा है वही एक और ब्रोकिंग एजेंसी मोतीलाल ओसवाल ने भी buy रेटिंग दी है और 2345 का शेयर प्राइस टारगेट रखा है | मोतीलाल ओसवाल ने मारुति सुजुकी से हुंडई मोटर की तुलना करते हुए हुंडई को मारुति से बेहतर बताया है, और कहा है कि हुंडई टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में मारुति सुजुकी से कहीं बेहतर है |

हुंडई इंडिया का फंडामेंटल फंडामेंटल

हुंडई मोटर का मार्केट कैप 147915 करोड रुपए है इसका पी रेशों 24.41 है जबकि इसका इंडस्ट्री 22 है | इस कंपनी का डेट तो इक्विटी रेशों 0.07 है | हुंडई मोटर इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में 71,302 करोड रुपए का टोटल रेवेन्यू किया जिसमें से 6,060 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया | हुंडई मोटर इंडिया के शेयर होल्डिंग पेटर्न में प्रमोटर की 82.50% की हिस्सेदारी है जबकि फॉरेन इंस्टीट्यूशन की 7.36% और रिटेल की हिस्सेदारी 4.56% है | म्युचुअल फंड ने भी इसमें 3.83% की हिस्सेदारी ली है और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन ने 1.75% की हिस्सेदारी ली है | आगे आने वाले दिनों में होंडा मोटर इंडिया क्या कमाल करता है यह तो देखने वाली बात होगी|

हुंडई इंडिया का रेवेन्यू

कंपनी के टोटल रेवेन्यू में से 85.77% पैसेंजर व्हीकल से 5.9.4% पार्ट्स को सील करके 4.32% ट्रांसपोर्टेशन इनकम 1.41% ब्रोकरेज फीस और 0.73% इंजीनियरिंग सर्विस से आता है | हुंडई मोटर इंडिया के प्रॉफिटेबल कंपनी है आने वाले दिनों में यह निवेशकों को मल्टीबाग रिटर्न बना कर दे सकती है | वनडे इंडिया के एसयूवी कारों की भारत में काफी अच्छी डिमांड है| हुंडई मोटर इंडिया ने 777 करोड रुपए का कर्ज भी दिखाया है |

Join our WhatsApp Channel for latest updatesStockmoodys

Disclaimer: I am not a SEBI-registered investment adviser or research analyst. The information shared is only for educational purposes. This is not investment advice.

Leave a Comment

OLA Electric BOSS Sale हुई लाईव