₹100 के अंदर बेहतरीन कंपनियों के stocks। Multibagger Stocks under 100

नमस्कार मित्रों,

आज हम Multibagger stocks under 100 ₹ यानी कि ₹100 के अंदर मिलने वाले कुछ बेहतरीन कंपनियों के शेयर्स के नाम बताएंगे जिसके फंडामेंटल स्ट्रांग है और भविष्य में मल्टीबैगर रिटर्न देने की उम्मीद रखते हैं इसमें हम अलग-अलग सेक्टर के कंपनियों को शामिल करेंगे जिससे कि आपके पोर्टफोलियो में एक डाइवर्सिटी क्रिएट हो सके तो आइये ₹100 के अंदर मिलने वाले उन स्टॉक के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Sigachi Industries Limited

सिगाछी इंडस्टरीज लिमिटेड एक स्मॉल कैप कंपनी है जो कि Commodity Chemicals के सेक्टर में काम करती है। सिगाछी इंडस्टरीज लिमिटेड एक Indian based कंपनी है जो की सेल्यूलोज based प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चर करती है जो की फार्मा इंडस्ट्री के उपयोग में आती है।

इस कंपनी ने पिछले 1 वर्ष में 260% से भी अधिक का रिटर्न दिया है अभी इस कंपनी के शेयर अपने 52 वीक के high के आसपास ट्रेड कर रहे है। इस कंपनी का 52 वीक low ₹21 के आसपास है।

अभी हाल में ही इस कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी ने UAE की फूड और फार्मा मार्केट में एंट्री करने के लिए वहां की एक कंपनी से अनुबंध किया है जो कि भविष्य में इसके लिए लाभप्रद होगा और इस कंपनी के शेर भविष्य में अच्छा रिटर्न देंगे ।

Paramount Communications Ltd

पैरामाउंट कम्युनिकेशंस लिमिटेड जो कि स्टॉक मार्केट में Paracables के नाम से लिस्टेड है इस कंपनी ने past में इन्वेस्टर्स को अच्छे रिटर्न बना कर दिए हैं और भविष्य में भी मल्टीबैगर रिटर्न बनाने की उम्मीद दिखती है।

पैरामाउंट कम्युनिकेशंस लिमिटेड वायरस और केबल्स बनाने का काम करती है जो की हाउसिंग, डिफेंस, रेलवे और स्पेस प्रोग्राम में उपयोग में ले जाते हैं यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को भारत के अलावा अन्य देशों में भी एक्सपोर्ट करती है।

पैरामाउंट कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर इस समय ₹87 रुपए पर ट्रेड कर रहा है जबकि इसका 52 वीक हाई 116 रुपए है और 52 वीक लो ₹27 है पिछले कुछ दिनों में इस शेयर में अच्छा खासा कलेक्शन देखने को मिला है कुछ ब्रोकरेज हाउस ने इसको buy करने की सलाह दी है।

Defense stock gave 1190% return in last 5 yearsStockmoodys

NHPC Limited

एनएचपीसी लिमिटेड एक सरकारी कंपनी है जो की हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट के द्वारा बिजली बनाने का काम करती है पिछले कुछ समय में इस कंपनी ने बेहतरीन रिटर्न दिया है और भविष्य में भी इसके अच्छे रिटर्न मना कर देने की संभावना है।

एनएचपीसी लिमिटेड एक लार्ज कैप कंपनी है जिसके शेयर प्राइस इस समय ₹90 के आसपास ट्रेड कर रही है और इसका 52 वीक हाई 115 रुपए के आसपास है जबकि इसका 52 वीक लोग ₹30 है। पिछले एक वर्ष में इस कंपनी ने 130 परसेंट से अधिक का रिटर्न इन्वेस्टर्स को दिया है जो की एक सिग्निफिकेंट रिटर्न है।

भारत सरकार इन दोनों पावर जेनरेशन पर काफी ज्यादा फोकस कर रही है अत इस इनीशिएटिव का इस कंपनी को लाभ जरूर मिलेगा।

Adani Defense and Aerospace के द्वारा कानपुर में 3000 करोड़ से Adani Ammunition centre का शुभारंभ किया।Stockmoodys

UCO Bank

यूको बैंक एक भारतीय बैंक है जो की कमर्शियल रिटेल एंड अन्य सभी बैंकिंग सर्विसेस को प्रदान करने का कार्य करती है पिछले कुछ दिनों में इस कंपनी ने काफी अच्छे रिटर्न दिए हैं फिलहाल इस कंपनी के शेयर ₹50 के आसपास आसपास ट्रेड कर रहे हैं।

पिछले 1 साल में इस कंपनी ने इन्वेस्टर को 125% रिटर्न दिया है इस कंपनी का 52 वीक हाई ₹70 है और 52 वीक लो ₹22 के आसपास है फिलहाल इस कंपनी का शेयर ₹50 के आसपास ट्रेड कर रहा है।

Bajaj Hindustan Sugar Limited

Bajaj Hindustan Sugar Limited कंपनी मुख्य रूप से चीनी अल्कोहल और पावर निर्माण का कार्य करती हैं। य़ह एक small cap कंपनी है जिसने पिछले कुछ सालों में बहुत अच्छे रिटर्न दिए हैं

बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड ने पिछले 1 साल में इन्वेस्टर को 180 50 से भी अधिक का रिटर्न दिया है इस कंपनी के शेर 52 वीक्स जो की ₹40 के आसपास है उसके आसपास ट्रेड कर रहा है और इसका एटिट्यूड टू वीक लो ₹11 के आसपास है

यह कंपनी भविष्य में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती है क्योंकि सरकार द्वारा ईंधन तेल में इथेनॉल की मात्रा को बढ़ाने को बोला गया है और यह कंपनी भारत में एथेनॉल उत्पादन करने में अग्रणी कंपनियों में मानी जात जाती है इस कारण आने वाले दिनों में इस कंपनी में मल्टीबैगर रिटर्न बनने की संभावना है।

इस आर्टिकल में हमने 5 मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियो को शामिल किया है जो की अलग-अलग सेक्टर से शामिल किए गए हैं।

Join our WhatsApp Channel for latest updatesStockmoodys
Join our WhatsApp Group for latest updatesStockmoodys

Disclaimer: I am not a SEBI-registered investment adviser or research analyst. The information shared is only for educational purposes. This is not an investment advice.

Leave a Comment