कानपुर: इस फार्मा कंपनी का तिमाही रिजल्ट में प्रॉफिट 350% प्रतिशत बड़ने के साथ ही इसके शेयर प्राइस में बड़ा उछाल देखने को मिला है | इस कंपनी का पिछले फाइनेंशियल ईयर में प्रॉफिट 5.02 करोड़ था जो कि 350% की वृद्धि के साथ इस फाइनेंशियल ईयर में 22.59 करोड़ रुपये हो गया है |
कंपनी ने कंज्यूमर हेल्थ डिवीजन में अच्छी खासी ग्रोथ की है कंपनी अपने एनेस्थीसिया प्रोडक्ट्स के जरिए USA और INDIA की मार्केट में अच्छा ग्रोथ करने की उम्मीद जाता रही है|
कंपनी का परिचय
इस फार्मा कंपनी का नाम पिरामल फार्मा लिमिटेड है | इस कंपनी की चेयर पर्सन नंदिनी पिरामल है| नंदिनी पिरामल के अनुसार “कंपनी ने रिसर्च से संबंधित और पेटेंट से संबंधित प्रोडक्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है जो कि आगे भी जारी रहेगा “
पिरामल फार्मा लिमिटेड अपने 52 अपने 52 वीक हाई के आसपास ट्रेड कर रही है | कंपनी का 52 वीक लो 87.50 रुपए और 52 वीक हाइ 259.90 रुपए है | कंपनी ने 80 मिलियन डॉलर के साथ एक्सपेंशन प्लान की घोषणा की है जो की फाइनेंसियल ईयर 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है |
पिरामल फार्मा का फाइनेंशियल
पिरामल फार्मा लिमिटेड का मार्केट कैप 28,729 करोड रुपए इसका पी ई रेश्यो 1031 है जबकि इसका इंडस्ट्री पे रेश्यो 38.85 है | इस कंपनी का डेट टू इक्विटी रेश्यो 0.60% है | रिटर्न आन इक्विटी 0.20% है और डिविडेंड यील्ड 0.05% है |
पिरामल फार्मा का प्रॉफिट मार्जिन
कंपनी ने दूसरे तिमाही में 22.59 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया है जो कि पिछले फाइनेंशियल ईयर में दूसरे तिमाही के दौरान 5.005 करोड़ था कंपनी के प्रॉफिट में अच्छी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है | कंपनी के मैनेजमेंट ने इसका श्रेय चेयरपर्सन नंदिनी पिरामल के द्वारा लिए जा रहे निर्णय को बताया है |
फाइनेंशियल ईयर 2024 में 8,347 करोड रुपए का कुल रेवेन्यू किया था जिसमें से इसका प्रॉफिट सिर्फ 18 करोड रुपए था क्योंकि कंपनी प्रोडक्ट के इनोवेशन में और अपनी प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए लगातार निवेश कर रही है|
पिरामल फार्मा का रिटर्न
पिरामल फार्मा लिमिटेड ने पिछले 1 वर्ष के दौरान निवेशकों को 150% के ऊपर का रिटर्न दिया है | यदि 5 साल की बात की जाए तो इस कंपनी ने मंत्र 31% का रिटर्न निवेशकों को दिया है यह कंपनी 19 अक्टूबर 2022 को शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी|
समाचार लिखे जाने तक पिरामल फार्मा लिमिटेड का शेयर प्राइस 18% की वृद्धि के साथ में कारोबार कर रहा था रेटिंग एजेंसी होने पिरामल फार्मा लिमिटेड की शेयर प्राइस में 50% भारती की संभावना जताई है |
Join our WhatsApp Channel for latest updates | Stockmoodys |
Disclaimer: I am not a SEBI-registered investment adviser or research analyst. The information shared is only for educational purposes. This is not investment advice.