Tata का शेयर सिर्फ 1 साल में 1730₹ से 9045₹ | 336% Multibagger returns

नमस्कार मित्रों,

आज हम Tata Group की एक ऐसी कंपनी के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसके शेयर प्राइस 1 साल में 1730 ₹ से 9045 ₹ तक पहुँच गए हैं। इस कंपनी ने 1 साल में 336% और 5 साल में 945% के Multibagger returns अपने investors को दिए हैं।

इस कंपनी का नाम Tata Investment Corporation Limited है। Tata Investment Corporation Limited (TICL) एक नान बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। यह कंपनी मुख्य रूप से अन्य कंपनियों में निवेश करने का काम करती हैं। इस कंपनी का उद्देश्य छोटी कंपनियों को सेटअप करने और उसको ग्रो करने में financial और leadership सपोर्ट प्रदान करना है।

Tata Investment share price target 2024 to 2030Stockmoodys

टाटा ग्रुप को सेमीकंडक्टर प्लांट का अप्रूवल मिलना

TICL के शेयर का प्राइस 52 वीक लो 1730 ₹ था जबकि इस समय कंपनी अपने 52 वीक हाई 9045 ₹ पर trade कर रहीं है।

इंडियन गवर्नमेंट के द्वारा टाटा ग्रुप को दो सेमीकंडक्टर प्लांट के अप्रूवल मिलने के बाद इस कंपनी के शेयर प्राइस में एक बड़ा उछाल देखा गया है। टाटा ग्रुप सेमीकंडक्टर प्लांट में 27000 करोड़ का निवेश कर रहा है। इस न्यूज़ के आने से ही टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेर एक महीने में ही 75 परसेंट से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं।

टाटा ग्रुप के द्वारा सेमीकंडक्टर के प्लांट असम में स्थापित किया जा रहे हैं। सेमीकंडक्टर प्लांट के शुभारंभ को भारतीय बिजनेस के इतिहास में एक महत्वपूर्ण समय कहां जा रहा है कहा जा रहा है।

Cochin Shipyard share price target 2024 to 2030 Stockmoodys

महत्वपूर्ण कंपनियों मे निवेश

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड स्मॉल तथा मीडियम कंपनियों को गो करने में सहायता करने के लिए स्थापित की गई थी इस कंपनी के द्वारा निवेश की गई कुछ कंपनियां आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट हैं जिनमें से मुख्य एसोसिएट बेयरिंग्स कंपनी लिमिटेड जो कि अब एसकेएफ बेयरिंग्स के नाम से जाने जाती है क टायर्स लिमिटेड जो कि अब सिएट लिमिटेड के नाम से जानी जाती है और नेशनल रायों कॉरपोरेशन आदि कुछ प्रमुख कंपनियां है।

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड स्मॉल तथा मीडियम कंपनियों के लिए एक कैटालिस्ट का कार्य करती है जो कि उन्हें निवेश तथा अन्य मैनेजमेंट संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं प्रदान करती है।

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा टाटा ग्रुप की अन्य कई कंपनियों में निवेश किया गया है जिस कारण से टाटा ग्रुप की कंपनियों को सेफ एंड सिक्योर माना जाता है।

टाटा इन्वेस्टमेंट एक कर्ज मुक्ति कंपनी है और यह कंपनी 102 परसेंट का डिविडेंड पेआउट मेंटेन कर रही है कंपनी ने अपना ऑल टाइम हाई प्रॉफिट जो की 252 करोड रुपए है फाइनेंशियल ईयर 2023 में रिपोर्ट किया है।

Platinum Industries का IPO आ गया है अब बनेगा पैसा ही पैसाStockmoodys

फाइनेंशियल

Market Cap46,954
P/E Ratio136.20
Industry P/E18.91
Debt to Equity0.01
Return on Equity1.37%
Dividend yield0.52%

Revenue

YearRevenue
2023278
2022254
2021163
2020144
2019177

Profit

YearProfit
2023252
2022214
2021155
202090
2019134

Quarter 3 Performance

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने दिसंबर 2023 मे ₹ 50.55 करोड़ का रेवेन्यू किया है जो कि 34.23% YoY की ग्रोथ है कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹ 45.23 करोड रुपए है और कंपनी का Profit After Tax (PAT) 37.58 करोड़ जो कि पिछले साल ₹ 23.81 करोड था।

Dec’23YoY Growth
Revenue51.62 Cr36.96%
Net Income53.24 Cr54.18%
Net Profit Margin103.14%12.57%
Operating Income44.99 Cr43.42%
Join our WhatsApp Channel for latest updatesStockmoodys
Join our WhatsApp Group for latest updatesStockmoodys

Disclaimer: I am not a SEBI-registered investment adviser or research analyst. The information shared is only for educational purposes. This is not an investment advice.

Leave a Comment

OLA Electric BOSS Sale हुई लाईव