Wire और Cable बनाने बाली कंपनी दौड़ी बिजली के करंट की तरह| Small micro cap company

नमस्कार मित्रों,

आज हम जिस Small Micro Cap Company के शेयर की बात करने जा रहे हैं वो बिजली के तार (Wire and Cable) को बनाने का काम करती है जिन तारो में बिजली का करंट दौड़ता है उसके शेयर पिछले कुछ दिनों में बिजली के करंट की तरह दौड़े है|

Introduction

आज हम जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं उसने पिछले 1 वर्ष में 150 परसेंट से अधिक का रिटर्न दिया है फिलहाल इस कंपनी के शेयर थोड़े से करेक्शन के बाद में डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं यह बहुत ही अच्छा मौका है इस कंपनी के शेयर को परचेस करने का पिछले 1 महीने में इस कंपनी के शेयर 20% से कम हुए हैं ।

इस कंपनी का 52 week low ₹27.16 है जबकि 52 week high 116.85 रुपए के आसपास है फिलहाल यह कंपनी 88 रुपए के आसपास ट्रेड कर रही है जो कि इस कंपनी मैं इनवेस्ट करने का काफी अच्छा मौका है। यदि आप भी देश में हो रहे विकास में भागीदारी बनना चाहते हैं तो इस कंपनी में इन्वेस्ट करने का सही समय है।

यह एक स्मॉल माइक्रो कैप कंपनी है जो की बिजली के Cable और Wire को बनाने का काम करती है जैसा कि आप जानते हैं भारत में इन दोनों कंस्ट्रक्शन का काम बहुत जोर शोर से चालू है भारत रोज नए-नए हाईवे और इन्फ्रास्ट्रक्चर के काम को डेवलप कर रहा है जिसमें की Wire और Cable की सपोर्ट चाहिए होती है अतः भविष्य में यह कंपनी अच्छा करने का पोटेंशियल रखती है।

इस कंपनी का नाम पैरामाउंट कम्युनिकेशंस लिमिटेड Paramount Communications Limited है जोकि शेयर मार्केट में Paracables के नाम से लिस्टेड है और फिलहाल 88 रुपए 75 पैसे पर ट्रेड कर रही है। पिछले 1 महीने में इस कंपनी के शेयर 20% से ज्यादा करेक्ट हुए हैं और पिछले क्वार्टर की तुलना में फॉरेन इन्वेस्टर ने अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट किया। फॉरेन इन्वेस्टर ने सितंबर 2023 की तुलना में 0.56% से दिसंबर 2023 में 7.56% की भागीदारी एक्वायर की है अतः आप देख सकते हैं कि इस कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए फॉरेन इन्वेस्टर इस कंपनी पर दम लगा रहे हैं तो क्यों ना आप भी इस कंपनी के ग्रंथ में भागीदारी बने और और मल्टीबैगर रिटर्न बनाएं।

पैरामाउंट कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने पिछले 5 वर्षों में इन्वेस्टर को 650 प्रतिशत से भी अधिक का रिटर्न दिया है और पिछले 1 वर्ष में 150% से अधिक का रिटर्न दिया है अतः इस कंपनी को मल्टीबैगर कंपनी कहा जा सकता है क्योंकि इसमें इन्वेस्टर को मल्टीबैगर रिटर्न बना कर दिया है।

Paracables Share price target 2024 to 2030

Company Overview

पैरामाउंट कम्युनिकेशंस लिमिटेड की स्थापना सन 1955 में हुई थी यह कंपनी पिछले 60 सालों से हाउसिंग वायर, ऑप्टिकल फाइबर, केबल हाई वोल्टेज, लो वोल्टेज, पावर केबल कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन केबल विभिन्न क्षेत्रों में प्रयोग होने वाली वायरस और केवल को बनाने का कार्य करती है। यह कंपनी भारत में सप्लाई तो करती ही है इसके अलावा 50 अन्य देशों में भी सप्लाई करती है कंपनी ने अपने कस्टमर के साथ में काफी अच्छी बॉन्डिंग बनाई है अपने क्वालिटी प्रोडक्ट्स के द्वारा और टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट की मदद से।

Join our whatsApp group for latest updateStockmoodys

Financials of Paracables

Market Cap2,494 Cr
P/E Ratio35.68
Induatry P/E41.44
Debt to Equity0.38
Return on Equity15.62%
Dividend0.00%

Future Plans of paramount communications ltd

जैसा कि आप जानते हैं भारत सरकार इन दोनों सड़क और हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने का काम बहुत जोर शोर से कर रही है अतः इस डेवलपमेंट में Wire और Cable की उपयोगिता बहुत ही महत्वपूर्ण है। बड़े-बड़े शहरों में बड़े-बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिसमें की इस कंपनी द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट का उपयोग होने की संभावना अधिक है। अतः भविष्य के नजरिए से यह कंपनी बेहतर करेगी।

भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं मेक इन इंडिया इनीशिएटिव के कारण भारतीय जनता में एक जागरूकता आई है और वह मेक इन इंडिया यानी कि भारत में निर्मित प्रोडक्ट ही इस्तेमाल करने पर ज्यादा ध्यान देते हैं अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाने के कारण इस कंपनी की ग्रोथ पोटेंशियल बहुत ही ज्यादा है।

Rs 10,000 turned into 2 lakh in just one year

Competitor

  1. Polycab India Ltd
  2. KEI Industries Ltd
  3. R R kabel Ltd
  4. Plaza wires & Cable

Conclusion

पिछ्ले वर्षों में कंपनी ने बहुत ही अच्छा बिजनेस किया है और कंपनी ने प्रॉफिट भी बनाया है। भविष्य में भी कंपनी इसी प्रकार प्रॉफिट बनाने की उम्मीद रखती है। आगामी आने वाले चुनाव को देखते हुए कंपनी के शेयर प्राइस भविष्य में बढ़ते हुए नजर आएंगे क्योंकि कोई भी सरकार देश के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के काम को बढ़ाने का कार्य करती है और उसमें इस कंपनी को जरूर लाभ होगा।

Disclaimer: I am not a SEBI-registered investment adviser or research analyst. The information shared is only for educational purposes. This is not an investment advice.

Leave a Comment

OLA Electric BOSS Sale हुई लाईव